कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी
पारशिवनी :- पारशिवनी तालुका के गट ग्राम पंचायत आमगांव- बाबुलवाडा के सर पंच पद के चुनाव अविरोध संपन्न हुये।
आमगाव बाबुलवाडा गट ग्राम पंचायत की पुर्व सरपच मायाताई इन्दपाल गोरले ने अपने सरपच पद से त्यागपत्र देने से रिक्त हुये सरपंच पद हेतु पारशिवनी तहसिलदार तथा तालुका चुनाव अधिकारी के आदेशानुसार आज दिनांक९ जुलाई को सरपंच पद का चुनाव अविरोध व शांती पुर्ण रूप से सपन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद के चुनाव हेतु नायाब तहसिलदार चुनाव अधिकारी प्रकाश हारगुडे ने चुनाव प्रक्रिया प्रारभ की गई जिसमे सर्व सम्मतती से ग्राम पंचायत के सभी सदस्यो ने हाथ उठाकर सरपच पद हेतु सौ रंजनाताई शंकरराव रेवतकर के नाम पर विश्वास दर्शाते हुये अविरोध चुनाव प्रक्रिया सपन्न हुई इस चुनाव मे चुनाव अधिकारी नायक तहसिलदार प्रकाश हारगुडे के समक्ष ग्राम पंचायत सदस्य जिनमे सरपंच पद हेतु सौ रंजनाताई शंकरराव रेवतकर को सरपच पद हेतु गट ग्राम पंचायत आमगाव बाबुलवाडा के सभी सदस्य उपसरपंच रमेश मारोतराव शिवनकर , ग्रा प सदस्य माया इन्दपाल गोरले , ग्रा पं सदस्य प्रकाश चिरकुटराव बावणे , ग्रा पं सदस्य आनंद हिरामन तखाते , ग्रा पं सदस्या सौ हेमलता दिगाबर ढोरे ग्रा पं सदस्या सौ शारदा गुणवत शिवनकर ने हाथ उठाकर सरपंच पद हेतु अविरोध चुनाव सपन्न कराने हेतु सहकार्य किया।