
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हीगनघाट :- शहर के सिव्हिल लाईन मार्ग पर रोड निर्माण का कार्य शुरू है,उसी से संबंधित नाली निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा है,लक्ष्मी टॉकीज के सामने। आसाम टी कंपनी से लगी नाली आधी बनके पड़ी है।
नाली का काम काफी समय से इंजीजिनियर की लापरवाही से अधूरा पड़ा है।नाली का आधा खुला हिस्सा यह दृश्य बता रहा है कि कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।…
यहां एक गड्ढा रूपी तैयार हो गया है,जिसमे गंदा पानी जमा हो गया,कचरा गंदगी,ओर मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो गई,इस गंदे की बदबू फैल रही है ।
परिसर के प्रतिष्ठानों के संचालकों ओर आवागमन करने वाली जनता को इससे गंभीर समस्या निर्माण हो गई।इस नाली की सलाखें आड़ी तिरछी निकली हुई है,आजू बाजू का मार्ग ऊबड़ खाबड़ हो गया,जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
इस गड्डे के आजू बाजू में सुरक्षा सावधान के संकेत दिखाई नही देते,परिसर के लोगो ने कई बार संबंधित विभाग के इंजीनियर को इसकी सूचना दी गई।
लेकिन इंजीनियर,सुपरविजनो के कानो में जूं नहीं रेंग रही है,शायद ये किसी अप्रिय घटना होने का इंतजार कर रहे है इसके ठेकेदार भी झांकी रूपी दर्शन देकर चले जाते है।
कछुआ गति से चल रहे कार्य में हो रही लापरवाही से होने वाली दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा?