कमलसिंह यादव
प्रतिनिधी
पारशिवनी:- तालुका के साटक ग्राम पंचायत में नवयुवक बाल गणेश मास्कराय गणपति उत्सव मंडल द्वारा आयोजित भव्य सामाजिक जागरूकता कीर्तन कार्यक्रम में समाज प्रबोधनकार श्री सत्यपालजी महाराज के कार्यक्रम में उपस्थित होकर हुये । राजेंद्रजी मूलक (पूर्व मंत्री एवं अध्यक्ष नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी) उपस्थित थे. इस अवसर पर युवा बाल गणेश मास्कराय गणपति उत्सव मंडल के पदाधिकारियों के साथ
श्री दयाराम भोयर(अध्यक्ष,पारशिवनी तालुका.), श्री तरूण बर्वे, श्री सुभाष तडस (उपाध्यक्ष बाजार समिती), श्री सीताराम भारद्वाज, श्री आत्माराम उकुंडे ( संचालक बाजार समिति ), श्री रवींद्र गुडधे उपसरपच , श्री सुखरामजी लाछोरे, श्री यशवन्त उकुंडे, श्री. नत्थूजी चोपकर, श्री काशीराम च नीकर, श्री कैलास खंडार ( तालुका प्रमुख शिवसेना ), श्री अमोल देशमुख, श्री मंगेश भूटे, श्री मंगेश हिंगे, श्री राजू चौधरी, श्री स्वप्निल भूते, श्री रोशन भू ते, श्री दिलीप नाटकर, श्री अंकित बावनकर, श्री अंकित देशमुख, श्री मोरेश्वर चामट, श्री पवन देशमुख आदि गणमान्य नागरिक एवं गाव की महीला पुरुष युवावर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित थे.