डॉ.जगदीश वेन्नम
संपादक
मुलचेरा पंचायत समिती अंतर्गत शांतिग्राम के,” गिरीश बिस्वास से विकाश हालदार के घर तक,पिछले 2019 साल को शासन के रोजगार हामी योजना के तहत 24 लाख रुपये खर्च कर सड़क का खड़ीकरण किया था,इस साल भी उसी मार्ग का इस्टिमेट मंजूर करके काम करने के लिये ग्रामपंचायत पदाधिकारी और रोजगार सेवक तत्पर है,उसके इस मनसुबे को क्या कहे?यह सवाल शांतीग्राम के नागरिकों का हैl
परंतु ग्रामपंचायत अंतर्गत सभी काम ठेकेदार बनकर सरपंच,सदस्य,खुद ठेकेदार बनकर करते हैं।
सन 2022/23 में यंत्रणा के माध्यम से रोजगार हामी के दुबारा 25 लाख के काॅंक्रीट सड़क को मंजूरी मिली,मंजूरी बिना लोकेशन के मिली,लेकिन सरपंच सदस्य एवं रोजगार सेवक के द्वारा रोजगार हामी के काम में ज्यादा मुनाफा के चलते 2019 में बनी खाडीकरण सड़क जो की बिलकुल मजबूत टिकाऊ होने के बावजूद उसी सड़क को बनने की पिछले 26 दिन पहले ग्राम पंचायत से ठराव पास कराकर एस्टीमेट बनाई गई।
उस सड़क पर 25 लाख रुपये का काम करणे का ग्रामपंचायत पदाधिकारी और रोजगार सेवक का क्या मनसुबे हो सकते हैं? क्या? ज्यादा मुनाफा कामना?या इस सडके बावजूद कोई दुसरा काम नहीं है?,सड़क से ही बोल्डर उठाकर उसी सड़क में बिछाकर पैसे बचाने की साजिश के तहत काम किया जा रहा हैं।
बिना काम चालू किए रोजगार सेवक के द्वारा मास्टर बनाई है,गांव के आम नागरिकों के द्वारा सरपंच,सदस्य को बार बार गांव के जरूरत की जगह 25 लाख के सड़क जो कंक्रीट की जाए।उसके बाद भी खड़ी करण सड़क को खोदा गाया।और आम नागरिकों को धमकी भरी लहजे में कहा गया,”आपको जो करना हैं करो,”जहा शिकायत करनी हैं करो।
सड़क वही बनाएंगे।गांव के कई सड़क की हालत बहुत ही दयनीय हैं। उन सड़क पर सरपंच,सदस्य,रोजगार सेवक जानबूझकर अनदेखा कर केवल खुदकी ठेकेदारी में लाभ देख रहें क्या?
रोजगार सेवक के द्वारा पिछले 10 सालो से बोगस जॉब कार्ड धारक जो कभी किसी मजदूरी के काम पर नहीं जाते,उनके नाम रोजगार गारंटी के काम में हाजरी दिखाकर शासन का पैसे की हेरफेर की हैं।और लगातार बोगस कारभार सुरु हैं।
गांव के आम नागरिक प्रशासन से मांग करती हैं।की सरपंच,सदस्य,रोजगार सेवक के ठेकेदारी बंद करे।और बोगस जॉब कार्ड धारक की बोगस हाजरी की सकोल जांच कर भ्रष्टचारो पर कठोर कारवाही करे।वैसी मांग की हैं।