
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :- शहर के बसस्टँड के समक्ष स्थित कॉम्प्लेक्स में बाळ शास्त्री जाम्भेकर का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के आयोजक रवी एनोरकर,योगेश लखोटे,प्रमोद जुमड़े, प्रदीप नागपुरकर ने किया था।
6 जनवरी शाम को बाळ शास्त्री जाम्भेकर के जन्मदिन के अवसर पर,”हाजी मोहम्मद रफ़ीक और उपजिला अस्पताल के डॉ.विशाल रुईकर को शॉल, श्रीफल,पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत एड.श्रावण जी ढगे,थानेदार मारोती मुड्डक,प्यारू भाई कुरेशी इनको भी पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पत्रकारिता की जानी -मानी हस्तियों की उपस्थिति थी।सर्व प्रथम हाजी रफ़ीक भाई,श्रावण जी ढगे,डॉ. रुईकर,थानेदार मारोती मुड्डक,प्यारू कुरेशी ने द्वीप प्रज्वलित कर बाळ शास्री जाम्भेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
देश का चौथा आधार स्तम्भ पत्रकारिता है। इसके जनक बाळ शास्त्री जाम्भेकर के जन्मदिन पर मुख्य अथितियों ने पत्रकारों को आने आने वाली कठिनाइयों पर रोशनी डालकर अपने विचार व्यक्त किये। पत्रकारिता,नियम-कानून, उल्लंघन और अन्याय,सत्य-असत्य को लेकर प्रकाशरूपी विचार व्यक्त कर उचित मार्गदर्शन किया।
इस शुभ अवसर पर हाजी मोहम्मद रफीक,श्रावनजी ढगे, विशाल रुईकर,थानेदार मारुती मुड्डक,विजय राठी,जगदीश प्रसाद शुक्ला,अब्बास खान,सतीश वखरे,दशरत ढोकपाण्डे,अनिल कडू,रमेश लोंढे,मंगेश वनिकर,सैय्यद ज़ाकिर, सोनू आर्य,राजेश कोचर,रवि एनोरकर, नईम मलक,योगेश लखोटे,प्रमोद जुमड़े,शुभम कोचर,मुकेश चौधरी,केवलदास ढाले,प्रशांत जगताप,सामाजिक कार्यकर्ता सज्जू भाई, हनीफ भाई आदि का समावेश था।
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रदीप नागपुरकर ने की,संचालन सोनू आर्य ने किया,और आभार रवि एनोरकर ने माना।
कार्यक्रम के सफलतार्थ रवि एनोरकर,योगेश लखोटे,प्रमोद जुमड़े,नईम मलक,प्रदीप नागपुरकर ने अथक परिश्रम किया।