पोला उत्सव में रोटरी क्लब द्वारा भव्य रक्त जांच शिविर का आयोजन।

  सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा

हिंगणघाट : रोटरी क्लब ने अपनी परंपरा को निभाते हुए पोला उत्सव पर मोहता चौक में भव्य रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में रक्त समूह ,रक्त शकरा ओर हिमोग्लोबिन की जांच अत्यंत कम शुल्क पर की गई जिसमे 240 से अधिक लोगो ने लाभ लिया।

           शिविर का उद्घाटन हिंगणघाट के थानेदार श्री. गभने के करकमलों द्वारा हुआ,इस अवसर पर विजय बाबू राठी,किरण वैद्य,संजय अग्रवाल,मोसिन खान,राजेश कोचर,गीमाटेक्स के ब्रजमोहन भट्टड,क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,उदय शेंदे,सुभाष कटारिया,अशोक डालिया,सतीश डांगरे,राजू गुलकरी, स्वपनील सांबरे, ड्रा.अशोक मुखी,ड्रा.प्रकाश लाहोटी, ड्रा. राका,प्रा.राजू निखाड़े,आदि गणमान्य उपस्थित थे।

            द्वीप प्रज्वलन के उपरांत थानेदार गभने ने रोटरी की सामाजिक सेवा ओर चिकित्सा क्षेत्र योगदान की सराहना की , हर वर्ष पोला उत्सव में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर समाज हित के लिए अत्यंत लाभकारी है। रोटरी क्लब के इस बेहतरीन प्रयास की प्रशंसा की ,रक्त जांच ओर रिपोर्ट कार्ड वितरण में रोटरी के सदस्यो ने भूमिका निभाई।ड्रा.अशोक मुखी ने रक्त जांच शिविर के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी,ऐसे शिविर लोगो के स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाते है ।

          प्राग कोचर,शाकिर खान पठान ने शिविर के लाभों की जानकारी देकर उपस्थित लोगो को जागरूक किया ,कार्यक्रम का संचालन प्रा.जितेंद्र केदार,ओर आभार उदय शेंडे,माना,शिविर के स्फलतार्थ मुरली लाहोटी,मुकुंद मुधदा,सुरेश चौधरी,शशांक खांदरे, वयभव पटेलिया,अशोक मिहानी,सूरज ढोमने,निशांत बोरकुटे,उदय बोकरे,अनूपराजपुरिया आदि ने अथक परिश्रम किया।

             हिंगणघाट रोटरी क्लब का बेहतरीन प्रयास समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ओर सेवा भाव का साक्षी है जिसने पोला उत्सव को ओर भी अधिक सार्थक ओर स्मरणीय बना दिया।