सैय्यद जाकीर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा। हिंगणघाट
शहर के शिवाजी वार्ड स्थित स्ट्रीट लाईट पोल,क0 f a ,46 5/1 गत एक सप्ताह से बंद पड़ा था । दो, तीन बार सुधारना होने के उपरांत भी वार्ड में गहरा अंधेरा होने से दो से तीन दुर्घटनाये हो चुकी थी। अंत मे दखल न्यूज़ भारत जिल्हाप्रतिनिधि द्वारा विधुत विभाग के अधिकारी सचीन नंदनवार से संपर्क कर वार्ड में हो रही दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देकर समस्या के तुरंत निवारण हेतु आग्रह किया ।
नंदनवारवार ने समस्या को गम्भीरता पूर्वक लेकर अपने सहयोगी कर्मचारी यो को तुरंत नया स्ट्रीट लाईट लगाने का आदेश प्रदान कर दिया ।विधुत कर्मी गायकवाड़ और नोवकरकर ने 70 वॉट का नया लाईट लगाकर वार्ड को रौशन कर दिया।पूरे परिसर में प्रकाश मय वातावरण हो गया है ।वार्ड निवासियो ने नगरपरिषद विधुत विभाग के अधिकारी सचिन नंदनवार, अमन काढ़े, गायकवाड़, और नोवकरकार को सभी ने धन्यवाद दिया है ।