सैय्यद जाकीर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट,आसाम टी प्रतिष्ठान से लेकर फुले वार्ड के नाले तक मार्ग खस्ताहाल हो गया है ।सड़क में गड्ढे, पानी का जमावड़ा, कीचड़, गंदगी का साम्राज्य हो गया है ।मार्ग की दोनों ही बाज़ू उखड़ गयीं है ।पानी से गड्ढे भरे रहते है ।कई बार संतुलन बिगड़ने से पैदल चलने वाली भी जनता दुर्घटना का शिकार हो जाती है वाहन फस जाते है ।आवागमन करने वाले वाहनों से उड़ने वाला गंदा पानी पैदल चलने वाली जनता पर गिरता है ।जिससे कई मर्तबा वाद, विवाद की स्थिति निर्माण हो जाती है ।इस परिस्थिति में प्रशासन का कोई अधिकारी आता ,और नही कोई जानता का प्रतिनिधि इनके दर्शन नही होते। वार्ड में क्या समस्या है ।जनता किस परेशानी ,समस्याओ से झूझ रही है ।जनता की गम्भीर समस्याओ से इनको कोई लेना ,देना नही रहेता। सब अवसरवादी ही गए है ।जनहित की समस्या को हल करने के लिऐ भी इन्हें प्रसिद्धि चाहिए। शहर के ऐसे कई प्रभाग में यह दृश्य दिखाई देता है ।,मै हूँ ना ,वाला खिताब इनके लिए अति आवश्यक है ।आगे भी जनता की समस्याओं का तुरंत निवारण होगा क्या ?।शहर के अनेक वार्डो में दखल न्यूज़ भारत के जिल्हप्रतिनिधि वार्डो का मुआयना कर जनहित की समस्या को उजागर करेंगे ।