सैय्यद जाकिर
जिल्हाप्रतिनिधि, वर्धा।
हिगंनघाट : हिगंनघाट विधान सभा क्षेत्र के माजी आमदार डॉ. वसंत बोंडे ने अभी हाल ही में हैदराबाद जाकर तेलंगाना राज्य समिती पक्ष के संस्थापक के चंद्रशेखर (के सी आर)तेलंगाना के मुख्यमंत्री है ।इनके नेतुरत्व में डॉ. वसंत बोंडे ने भारत राष्ट्रीय समिति में प्रवेश कर लाया है ।वे पहले भी किसानों के हित के लिए कार्य कर चुके है ।इनके अंदर किसानों के हित के लिए लड़ने का मनोबल आज भी कायम है ।एक लंबे समय के उपरांत डॉ. बोंडे (माजी आमदार) शांति वादी ,मधुभाषी, सादगी और सत्य का प्रतीक है ।भारत राष्ट्रीय समिति के कार्य से प्रभावित होकर इसमे प्रवेश किया है ।भरत राष्ट्रीय समिति की किसानों के हित की कई योजनाएं उपलब्ध है । हर एक किसान को हर साल 10,000/रुपयों की सहायता दी जाती है ।किसान की लड़की की शादी के लिए 1 लाख की मदत मिलती है ।ग्रामीण विभाग में 24 घंटे थ्रीफेस बिजली मुफ्त दी जाती है ।अनेक सुविधाएं किसानों के लिए उपलब्ध है ।कुछ ही महीने पहले तेलंगाना राज्य समिती यह पक्ष का नाम बदलकर अभी भारत राष्ट्रीय समिति में तब्दील कर दिया है ।डॉ. वसंत बोंडे 19 80 से किसानों के लिये कार्य करते आये है 1985 से 1990में आमदार थे। उपरांत 90 से 95 में दोबारा आमदार रह चुके है ।डॉ. वसंत बोंडे भारत राष्ट्रीय समिति यह पक्ष के सभी कार्यो में सक्रिय होकर सहयोग करेंगे। किसानों के हित में मदत के लिए ,टाईगर जिंदा है ।