सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हाप्रतिनिधी वर्धा।।
हिंगणघाट शहर के नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र में रोटरी क्लब द्वारा बुधवार को टीबी.के मरीजो को पोषण आहार किट का वितरण किया गया।
हिंगणघाट रोटरी क्लब वर्षो से जनहित की सेवा में कार्यरत है।
उपजिल्हा अस्पताल के टी.बी.विभाग में कार्यरत सिद्धार्थ बहादे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
रोटरी के अध्यक्ष प्रा. निखाडे ने जनहित के सेवार्थ अपने विचार व्यक्त कर मरीजो का मार्गदर्शन किया।उसी प्रकार प्रा.मिहानी मँडम ने अपने संक्षिप्त विचार प्रकट कर मरीजो को धन्यवाद दिया।
इसमे उपजिल्हा अस्पताल के अधीक्षक डॉ.चाचरकर,डॉ.निमोडिया इनका बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ है।इस कार्यक्रम में डॉ.विशाल रुईकर,प्रा.निखाड़े,रोटरी अध्यक्ष पीताम्बर चंदानी,प्रा.मिहानी मैडम,प्रा.केदार,पुंडलिक बकाने,प्रा.अशोक बोगिरवार,डॉ. शिवाली,निखाड़े,डॉ.शुर्तिका दाते की उपस्थिति थी।
कार्यक्रम के सफलतार्थ मनोज वरभे,और सिद्धार्थ बहादे ने अथक परिश्रम किया।