सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- आज तारीख 5/6/2024/को दोपहर 3 बजे मुस्लिम समुदाय द्वारा उपविभागीय अधिकारी को दिया निवेदन ।प्राप्त समाचार के अनुसार “हमारे बारह”यह फ़िल्म पिछले कुछ समय से विवादों के घेरे में है।और मामला कोर्ट में लंबित है।।
फ़िल्म में धार्मिक ग्रंथ कुरआन शरीफ के आयतों की भी गलत व्याख्या (तशरीह)गलत की गई है ।ताकि देश मे देश मे मुस्लिमो के बारे में गलत संदेश जाए।और फ़िल्म में मुस्लिमो को अत्याचारी बताया गया है ।जिससे देश की जनता मुस्लिमो से नफरत करने लगेगी।ऐसा ही दर्शाया गया है।।
जिसमे आपसी भाई चारा खत्म हो जाय।ऐसी ओछी और भेद-भाव वाली फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए इस फिल्म के निर्देशक कमल चंद्रा, और फिल्म के निर्माता रवि एस.गुप्ता,वीरेंद्र भगत,संजय नागपाल,शियों बालक सिंह,त्रिलोकी प्रसाद सह-निर्माता पर कानूनी कार्यवाही करने एवं फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने हेतु मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस महासंचालक साहेब मुंबई, विशेष पुलिस महानिरीक्षक साहेब विभाग नागपुर,पुलिस अधीक्षक साहेब वर्धा,उप विभागीय पुलिस अधिकारी साहेब हिंगणघाट कार्यालय में निवेदन भिजवाया गया है।इसमें बड़ी तादाद में मुस्लिमो ने निवेदन देते समय अपनी हाजरी देकर इस निवेदन को सफल बनाने में सहयोग किया है।