हिंगणघाट मुस्लिम प्रीमियर लीग -2 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।

     जाकिर सैय्यद 

जिल्हा प्रतीनिधी वर्धा 

हिंगणघाट :-  गत 29 जनवरी से 2 फरवरी तक मुस्लिम प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया था।जिसमे प्रवेश लेने वाली सभी टीमों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

             क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक समिति का नज़रिया पारदर्शी था। मुस्लिम युवाओं के प्रति ज्यादा तादात में उनका रुख मैदानी मेहनतकश खेल की तरफ आकर्षित करना था।जिसमे युवाओं को मैदानी खेल खेलने में दिमागी सक्रियता में इज़ाफा शरीर मजबूत बने और खेल में रुचि पैदा हो जिसमे उनका हौसला बड़े ओर वह हर चुनौतियों को स्वीकारे।

              फाइनल मैच 2 फरवरी रात 8 बजे वसंत विहार पैसिफिक क्रिकेट मैदान पर मैच का आगाज़ किया गया ।जिसमे खान फाइटर ओर बाबा वारियर्स में शानदार मुकाबला हुआ। खान फाइटर की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए,जब की बाबा वारियर्स 79 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। मैच काफी रोमांचक रहा।

              मोहम्मद जुनैद वर्धा को मैन ऑफ दि मैच का खिताब दिया गया। आयोजक कमेटी ने नए,पुराने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।मुस्लिम प्रीमियर लीग 2के सभी खिलाड़ियों ने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।

          इस कार्यकर्म में मेहमाने खुसूसी हाजी मोहमद रफीक पत्रकार,अतुल वांदिले,शाकिर खान पठान,एड.इब्राहिम बक्श,आफताब खान,सैय्यद शाहीन,असद उल्लाह खान , फिरोज़ खान,फारिश अली,प्रवीण फटींग,नासिर खान,मिर्जा दौलत बेग सभी प्रमुख अथितियो ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

           फाइनल मैच का आंखों देखा हाल बयान कर,दूर दृष्टि रखने वाले संदीप जोशी,मुफज्जल हुसैन ने बेहतरीन अंजाम दिया, और एड.मुबारक मलनस आभार व्यक्त किया ऐव आयोजक समिति द्वारा सभी अथितियों का स्वागत सम्मान किया गया।

           मुस्लिम प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट टूर्नामेंट को उसकी कामयाबी की बुलंदी पर ले जाने में एकता,समन्वय,भाई चारा,मोहबत एक बहोत बड़ी ताकत होती हैं वह आयोजक समिति ने निभाई हैं।