सैय्यद जाकीर
जिल्हाप्रतिनिधि ,वर्धा।
हिंगणघाट ,स्थानीय जगन्नाथ वार्ड निवासी सुभाष हूरकट्ट(व्यापारी)के घर मे शॉट सर्किट से अचानक जोरदार आग लग गयी।शाम ९ बजे के समय इन्वर्टर बैटरी के जलने जोरदार धमाका हुआ। प्रत्यक्ष दर्शी पड़ोस के युवा ,संस्कार सूरज जोशी, और ओम शर्मा की सक्रियता से 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की जान बच गयी।
सूचना मिलते ही अग्निशामक दल ने आग बुझाने में काफी मेहनत की उपरांत पुलिस विभाग और विधुत कर्मी घटना स्थल पर पहुँच कर स्थितिति को नियंत्रण किया..
विधुत विभाग ने तुरंत पूरे परिसर की बिजली बंद कर दी ।बेकाबू आग को देखकर भीड़ इक्कठा हो गयी थी ।जिसे नियंत्रण में करने के लिए थानेदार कैलाश पुंडकर, उनके सहयोगी कर्मी और महिला पुलिस कर्मी यातायात कर्मी करुणा मैडम, प्रतिभा दुधबड़े आदि ने सहयोग किया। दुर्घटना स्थल पर उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनांवने, तहसीलदार सतीश मसाड़ श्रीराम घवघवे (पटवारी)ने भेंट दी ।नगरपरिषद अग्निशामक कर्मचारी किशोर ठाकुर, शेख असलम ,गंडाईत, सुनील, ने भयंकर लगी आग को काबू में कर लिया।