सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।। हिंगणघाट
शहर के प्रसिद्ध डॉ. रुबा चौक मार्ग पर सिव्हर पाईप लाईन फूटने से चेंबर से गंदा पानी बाहर निकल ने से गंदगी का जमावड़ा हो गया है ।आवागमन करने वाले वाहनों से उड़ने वाले गंदे पानी से जनता में असंतोष व्याप्त है ।पैदल चलने वाली जनता को बहोत परेशानी हो रही है ।अमूर्त योजना के अंतर्गत ,नगरपरिषद द्वारा बनाई गई सिव्हर पाईप लाईन फुट गई है । इसके पूर्व भी शहर में में कई बार सिव्हर पाईप लाईन फुट चुकी है ।ऐसी लापरवाही से अमूर्त योजना का काम शहर भर में कही जगहों पर किया गया था। जिसमे परेशानी जनता को होती है ।अमूर्त योजना के जिम्मेदार अधिकारी अनिल नासरे जिनकी लापरवाही वाली कार्यप्रणाली का यह दूसरा नमूना है ।इससे पूर्व भी श्रद्धानंद स्कूल के पीछे भी ऐसा ही कारनामा हुआ था ।जिससे पूरे परिसर में दुर्गंध मय वातावरण हो गया था। उसी प्रकार डॉ.रुबा चौक मार्ग पर चेंबर से गंदा पानी बाहर निकलने से परिसर में गंदगी और बदबू फैल गई है अधिकारी ऐसी लापरवाही के काम करते रहेंगे क्या? नगरपरिषद के अधिकारी तुरंत समस्या का निवारण कर जनता को समस्या से मुक्त कर पाएंगे क्या ? ।मार्ग के बीचो, बीच का यह दृश्य अधिकारी और ठेकेदार का सत्कार करने के लिये उतावले है ।