पारशिवनी:- पारशिवनी तहसील के पालासावली गांव की जिला परिषद स्कूल की मुख्यध्यापिका के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार शिकायत करती पालासावली जि प स्कुल की मुख्य अध्यापिका शैला अजय पाटील ( 42 ) नागपुर निवासी के साथ 2 जुलाई को गाव की ही संगीता डोणारकर पालासावली निवासी द्वारा धक्का बुक्की कर मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत मु अ शैला पाटील ने पारशिवनी पुलिस में की है । घटना के दिन शैला पाटील सुबह स्कूल कार्यालय पहुंची और अन्य शिक्षिका भी उस समय वहां थी । उस समय विद्यार्थियों की उपस्थिति लगाते समय आरोपी संगीता डोनारकर ने मुख्याध्यापिका के बहस कर हाथ से पंजी रजिस्टर छीन कर फेंक दिया और कहा कि , मेरे अलावा अलग से खिचड़ी बनवाने के लिए दूसरी महिला क्यों रखी ? अश्लील भाष प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देकर गिरा दिया । इसकी शिकायत मुख्याध्यापिका शैला ने पारशिवनी पुलिस में दर्ज कराई थी. जिस आधार पर पारशिवनी पोलिस ने आरोपी महिला संगिता डोनारकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता क 353 , 294 , 504 , 506 के तहत मामला दर्ज किया है । आरोपी को सोमवार तक गिरफ्तार नही करने पर पालासावली के सरपंच व ग्राम वासी सेकडो महीला पुरुष पारशिवनी पुलिस से गिरफ्तारी की माग कर निवेदन दिया गया.