पारशिवनी . पारशिवनी तहसील के उमरी ( पाली ) गांव के 55 वर्षीय उपासराव केशव केवट की 4 जुलाई को नागपुर के मेयो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार उपासराव केवट ने रविवार 26 जून को किसी कारण वश से फोरेट नामक जहरीली दवा पी ली थी । इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने कुछ पड़ोसियों को दी । उन्हें इलाज के लिए रामटेक उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे नागपुर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उनकी सोमवार 4 जुलाई को मौत हो गई । पारसिवनी पुलिस शिकायतदार की रिर्पोट नुसार मर्ग का गुन्हा जा फौ १७४ नुसार दर्ज कर आगे की जांच पारशिवनी पुलीस कर रही है ।

0Shares

By Dakhal News Bharat

भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (IntermediaryGuidelines and Digital Media Ethics Code- Rules 2021) मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत सदर न्यूजपोर्टल Digital Media Publishers & News Portal Grievance Council of India” स्वनियमन संस्थेकडे (Rule १८नुसार) Reg. No- DMPNPGCI007 नोंदणीकृत आहे. डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेनुसार आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास भारत सरकारच्या कायद्यानुसार स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. newsportalpublishergrievances@gmail.com