पारशिवनी . पारशिवनी तहसील के उमरी ( पाली ) गांव के 55 वर्षीय उपासराव केशव केवट की 4 जुलाई को नागपुर के मेयो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार उपासराव केवट ने रविवार 26 जून को किसी कारण वश से फोरेट नामक जहरीली दवा पी ली थी । इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने कुछ पड़ोसियों को दी । उन्हें इलाज के लिए रामटेक उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे नागपुर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उनकी सोमवार 4 जुलाई को मौत हो गई । पारसिवनी पुलिस शिकायतदार की रिर्पोट नुसार मर्ग का गुन्हा जा फौ १७४ नुसार दर्ज कर आगे की जांच पारशिवनी पुलीस कर रही है ।