कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी
पारशिवनी :-विश्व पर्यावरण दिवस मानव जीवन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हुए हर किसी के लिए पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना समय की मांग बन गया है।
इस अवसर पर डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास समिति,चारगांव तालुका पाराशिवनी द्वारा प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता,वृक्षारोपण, जल संरक्षण गतिविधियाँ क्रियान्वित की जाती हैं।…
वृक्षारोपण की अवधारणा के साथ-साथ चारगांव गाँव में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का आयोजन किया गया जिसमें कल ५ जुन को प्रातः 08.00 बजे वृक्षदिंडी भ्रमण होगा.प्रातः 09.00 बजे वृक्षारोपण किये जायेगे तथा प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक पचास एकड मे लगे विभिन्न जाती के पेडो का बाग का निरीक्षण करने के पश्चात सुबह 10.30 बजे गणमान्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन का भव्य कार्यक्रम पर्यावरण दिन के अवसर दिनांक बुधवार 5 जून 2024, समय प्रातः 10.00 बजे से गट ग्राम पंचायत चारगांव फलबाग परिसर मे प्रमुख अतिथी श्री प्रभुनाथ शुक्ल आईएफएस डिप्टी डायरेक्टर पेच व्याघ्र प्रोजेक्ट नागपुर ,श्री संदीप भारती सहायक वन संरक्षक (रोहयो एवं वाजी) पेंच टाइगर रिजर्व, नागपुर के अलावा मुख्य अतिथि अनिल मस्के आईपीएस उपविभागीय पुलिस अधिकारी सावनेर , संजय मोहोड वन रेंज अधिकारी नागलवाड़ी (वन्य जीव) (अतिरिक्त प्रभार)प्रो. (डॉ.) प्रशांत कडु, प्राचार्य,राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर श्री सुभाष जाधव गट विकास अधिकारी पंचायत समिति पारशिवनी की उपस्थिती मे संपन्न होगा।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास समिति, चारगांव ग्राम पंचायत चारगांव, व समिती के. अध्यक्ष महादेव विश्वनाथ भारसकरे , उपाध्यक्ष श्री. रतिराम शिवराम ठवरे, सचिव श्री. आशिष खोब्रागडे , सदस्य गण श्री. शत्रुघ्न शामराव बेदरे , श्री. शिशुपाल शेषराव शेंदरे ,श्री. नरेश देवमन बेदरे ,सौ. रेखाबाई सुधाकर नाईक , सौ. जयाबाई राजकुमार बोरीवार , सौ. मालू निमचंद आहाके ,सौ. रेशमा संजय देसाई सौ. सिमा ईश्वर सोनबर्से ,सौ. ज्योती सुभाष राऊत , सौ. दुर्गा मधुकर सिंदराम , सौ. कांचन रविन्द बगमारे श्री. प्रकाश तिमा उहाके ,श्री. स्वप्नील नुतन सानवणे श्री. चंद्रशेखर शामराव राऊत सह कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रयासरत है।