सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगनघाट शहर के शिवाजी वार्ड स्थित तक्षशीला जाम गड़े आगनवाड़ी में शासन द्वारा बि.सी.जी.(bacillus calmette guerin) कैंप आयोजन किया गया। जिसमे कुष्ठ रोग के बारे में भी सारी जानकारी वार्ड की जनता को दी गई।
शरीर पर आने वाले लाल चट्टा कुष्ठ रोग के लक्षण बताए गए है।शक निर्माण वाली बीमारियों का इलाज उपजिल्ला अस्पताल में तुरंत जांच कर मुफ्त में किया जाता है। बि सी जी के टीके शय रोग की रोक थाम के लिए दिए जाते है यह टीके 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालो को दिए जाते है मुफ्त यह जानकारी संबंधित विभाग के कर्मचारी ने दी।
आगनवाड़ी में बि सी जी टीके लगाने वाले 23 लाभार्थियों ने लाभ लिया,जिसमे महिलाओ का समावेश ज्यादा था।प्रशासन द्वारा जनहित के लिए कार्य कर रहे उपजिला अस्पताल के कर्मचारी प्रशांत ज्वादे(अ.सहायक),अशोक बावरे (अ.सहायक )कोमल कामड़े(सिस्टर),रवि मुंजेवार,मंगेश राउत, राउत (आशाताई,)प्रियंका कुलकर्णी (अशाताई )ने अथक परिश्रम किया।