प्रेम गावंडे
उपसंपादक
दखल न्युज भारत
दिनांक 15 ते 17 जुलाई 2022 कालावधी में नाशिक जिल्हे में राज्यस्तरीय ग्रप्पलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसमें चंद्रपुर जिल्हे का संघ भी सहभाग करेगा।
इसी राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चंद्रपुर जिल्हे की चयन प्रक्रिया दिनांक 3 जुलाई को स्थानीय बागला कॉन्वेंट व कनिष्ट महाविद्यालय, बागला चौक, बाबुपेठ रोड में शाम 4 बजे से रखी गयी है।
इसमे U/14, U/17, U19, U/23 आयु वर्ग में छात्र व छात्राये सहभाग कर सकते है।
चयन प्रक्रिया के लिए आते समय बोनाफाइट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फ़ोटो लाना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया में अधिक से अधिक विद्यार्थी आने का आग्रह संघटना के अध्यक्ष प्रा. उमेश पंधरे सर ने किए है।
अधिक जानकारी के लिए सचिव मुकेश पांडेय 7020836566 से संपर्क करे.