सैय्यद ज़ाकिर
सह व्यवस्थापक/जिल्हाप्रतिनिधी वर्धा। हिगणघाट
हिंगणघाट शहर के कोचर काॅलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्याम भास्कररावजी इडप्पवार सरकारी मेडिकल कॉलेज की माँग को लेकर मुंबई के आज़ाद मैदान में आज उपोष्ण शुरू कर दिया है।
शहर में मेडिकल कॉलेज नही होने से शहर वासियों को इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता है।विद्यार्थियों को भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर जाना ही पड़ता है,इसमें खर्चा और परेशानी बहोत होती है।
अगर शहर में मेडिकल कॉलेज होगा तो सारी समस्याओं का निवारण होगा।इसके लिए श्याम ईडप्प वार ने शहर के उपविभागीय अधिकारी को निवेदन दिया।
मुंबई जाकर मुख्यमंत्री और आरोग्य मंत्री को भी निवेदन में महाराष्ट्र सरकार ने 14 मेडिकल कालेज की अनुमति प्रदान की है उसमें से एक मेडिकल कॉलेज हिगणघाट को मिलना चाहिए।इसके लिये विनंती की है।
निवेदन में लिखा है कि मुख्यमंत्री और आरोग्यमंत्री जब तक लिखित रूप में पक्का आश्वाशन नही देंगे तब तक आंदोलन शुरू रहेगा।
श्याम ईडप्पवार के अकेले मुंबई जाने से शहर में चर्चा का विषय हो गया है।
एक पुरानी कहावत है,मेहनत करे मुर्गी और अंडा खाये फ़कीर ऐसा नही होना चाहिए।