
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- गत दि. 1/1/2025/बुधवार को शाम 7:30 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पर आमदार समीर कुणावार का जन्मदिन लड्डू तुला कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसका आयोजन आशीष परबतओर उनके सहयोगियों द्वारा किया गया था।पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्व प्रथम आमदार समीर कुनावार को फूलों की माला पहनाकर पुष्प गुच्छ देकर शानदार स्वागत किया।
उसके उपरांत समीर भाऊ को तराजू में बिठाकर लड्डू तुला की गई।जिसमे 121 किलो लड्डू उन्हें तोला गया ऐव सभी कार्यकर्ता ओर परिसर की जनता में वितरण किया गया। ओर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने समीर भाऊ तुम आगे बड़ो हम तुम्हारे ही साथ है के जोरदार नारे गूंज उठे।
आमदार समीर कुनावार के जन्मदिन पर लड्डू तुला के अवसर पर आशीष परबत,प्रेम बसंतानी,दिनेश वर्मा,विलास अंबरवे ले,भास्कर शेंदे,अनिल गहेरवार, सपनील सरकार, सौ.नलिनी स्याम,सौ.कोव्सर अंजुम शेख रफीक,सौ.छाया सातपुते,अमोल राउत,संजय माडे आदि का समावेश था।