सैय्यद ज़ाकिर
सह व्यवस्थापक/जिल्हाप्रतिनिधी वर्धा।
हिगणघाट उपजिल्हा अस्पताल के टी.बी.के मरीज़ो को पोषण आहार किट का वितरण का आयोजन नारायण सेवा मित्र परिवार द्वारा हिगणघाट पंचायत समिति सभागृह में आमंत्रित किया गया।
प्रधानमंत्री द्वारा टी.बी. (क्षय रोग)मुक्त भारत मिशन के तहत स्वस्थ भारत टी.बी.के मरीजो को उनकी सेहत मजबूत और बीमारी से लड़ने वाली क्षमता को बढ़ाने का कार्य पोषण आहार किट भी करती है।जिसमे मूंग,चना,मूंगफली,गुड़,खजूर,बिस्किट,के पैकेट,का समावेश है,इसमें बच्चो को एक साल तक लगातार मजबूत खुराक दी जाएगी।
नारायण सेवा मित्र परिवार सेवा भावी कार्यो में सर्वोप्रथम है।राजेश सागरमल कासवा,महेश खडसे,शुभांगी किरण वैध,विरश्री पराग मुड़े, तालुका स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल रुईकर,जिला समन्वयक जितेंद्र बाखडे,टी.बी.विभाग के पर्यवेक्षक मनोज वरभे,नांदुरकर, सिद्धार्थ ब हाडे,नारायण सेवा मित्र परिवार के अध्यक्ष महेश अग्रवाल,मनोज सिंघवी,प्रा. किरण वैद्य,पराग मुड़े,एवं नारायण सेवा मित्र परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
सभी उपस्थित सेवार्थी तथा मित्र परिवार साथियो के हाथों से किट का वितरण किया गया।