सैय्यद जाकिर
जिल्हाप्रतिनिधि, वर्धा
हिगंनघाट:-शहर के संत ज्ञानेश्वर वार्ड निवासी श्री राजेश बुरड़कर इनका 12साल का लड़का भूषण बुरड़कर काफी दिनों से बीमार था। बीमारी का कारण पता चलने पर डॉ. ने किडनी ट्रांसप्लांट करने को कहा और किस्मत से लड़के के पिता की किडनी मैच ही गयी। आगामी 8 तारीख को ऑपरेशन किया जायेगा। भूषण बुरड़कर सावंगी मेघे अस्पताल में भर्ती है ।राजेश बुरड़कर पी. व्ही. टेक्सटाईल जाम के कंपनी में कार्यरत है राजेश बुरड़ कर को इलाज के लिए बड़े पैमाने पर ख़र्चा है ।जिसके लिए पी. व्ही. टेक्सटाइल कंपनी के प्रबंधक भूपेंद्र जी शहाणे और कंपनी के द्वारा बड़े पैमाने पर मदत मिल रही है ।यह ईश्वरीय गुण है कुछ ही लोगो मे होता है ।ऑपरेशन के खर्च ज्यादा है ।इस पुण्य के कार्य मे आप सभी शामिल हो सकते है ।अपनी शक्ति के अनुसार जरूर मदत करे। अदिति फाउंडेशन ने मदत के लिए हाथ बड़ा दिया है ।उसी प्रकार शहर के सक्षम व्यक्तियों आगे आकर नीचे दिए गए मोबाइल नम्बर (7744926159) पर फोन पे पर अपनी तरह से मदत कीजिये । यह एक गुजारिश है ।आपका सेवक सुनील डोंगरे, हिगंनघाट बचाव समिती ।