सैय्यद जाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट नगरपालिका के लिए सबसे अहेमियत का विषय पिछले 20 वर्षों से अहम रहा है।वणा नदी पर नया बँधारे का विषय पडित था।नदी पर बंधारा ना होने से हिंगणघाट की जनता को पानी की बहोत परेशानी है।बंधारा ना होने से पानी की रुकावट नही है।सारा पानी बहे जाता है।
अब आमदार समीर कुणावार की मेहनत रंग लाई है।शहर की गम्भीर समस्या हल हो जाएंगी।यह बहोत खुशी की बात है।
सरकार ने इसे बनाने के लिए लगने वाली 60,करोड़ की राशि मंजूरी दे दी है ।जसका पञ मुख्यमंत्री ने दिया है।
वर्धा जिल्हे के किसानों को 8 से 12 घंटो की बिजली दी जाए।जसके लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फड़णवीस,पालकमंञी ना.सुधीर मुंगटीवार,और महावितरण के अतिरिक्त संचालक विशवास पाठक से चर्चा के उपरांत सभी किसानो को भरपूर बिजली दी जाएगी।
आज के पत्रकार परिषद में आमदार समीर कुणावार ने बुलंद आवाज में पत्रकारों से कहा कि हिंगणघाट शहर में अगर मेडिकल कॉलेज नही आया तो,वह अपने पद से इस्तीफा देगें।और साथ मे ये भी कहा कि मेडिकल कॉलेज को लाने के लिए श,जान की बाज़ी लगा देंगे।
पत्रकार परिषद काफी उत्साह और जज़्बात दिखाई दिए। आगामी नागपुर अधिवेशन में आमदार समीर कुणावार जनता की गंभीर समस्याओ के विषय को रखेगे।
अभी तक बहोत से आमदार हो गए,लेकिन जनहित की समस्या को लेकर अति उत्साही और अदम साहस आमदार समीरभाऊ कुणावार में दिखाई दिया।