सैय्यद जाकीर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।
हिंगणघाट : आई एम ए हिंगणघाट व स्थानीय रोटरी क्लब के सहयोग से आनंद धाम जैन कटारिया भवन में स्वस्थ शिशु मार्गदर्शन संगोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक ,नागपुर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0प्रवीण खापेकर थे। डॉ0 अशोक मुखी ने कार्यक्रम की शुरूवात कर रोटरी के कार्यो की जानकारी दी ।खापेकर ने एक हजार दिन में बच्चे की देख भाल करने की जानकारी दी ।एक बच्चे में 20/प्रतिशत अनुवांशिक और 80/ प्रतिशत संस्कार और उपचार लाभ ,जिसमे बच्चे के जन्म के समय अक्षम ना हो और स्वस्थ हो ।गर्भवती माँ को अपना और गर्भस्थ शिशु का ध्यान रखने की अत्यंत आवश्कता होति है ।क्योंकि गर्भाधान के एक हजार दिनों के भीतर संस्कार हो जाता है ।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सिस्टम सायंकार और मुरली लाहोटी ने किया ।रोटरी के अध्यक्ष पराग कोचर डॉ0 राजेन्द्र मरोठी, महेंद्र कटारिया सी, ए नागपुर,डॉ0जयंत मकरांडे वर्धा ,एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफलतार्थ डॉ0 प्रकाश लाहोटी, शाकिर खान पठान ,डॉ0 रमेश रांका, डॉ0 सतीश डांगरे, डॉ0 कीर्ति दिघे, सुभाष कटारिया, डॉ0 अभिजीत बोरकर, डॉ0 दीपाली बोंडे, डॉ0 स्नेहल चौधरी, डॉ0संदीप मुड़े, प्रो0 अशोक बोगिरवार, प्रो0राजू निखाड़े, चेतन पारेख, प्रभाकर सहिताने, तारकेश्वर गढ़े, उदय शेंडे, मंजूषा मुले, शशांक खंडरे, गायत्री परिवार आदि सदस्य मौजूद थे।