कमलसिंह यादव
प्रतिनिधी
पारशिवनी/कन्हान :-
रिपब्लीकन सांस्कृतीक संघ कन्हान नागपुर के मुख्य सभागृह सुरेश नगर कन्हान में आगामी 5 मई को बुद्ध जयंती के महापर्व पर भव्य धम्म रैली के संदर्भ मे एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता रिपब्लीकन सांस्कृतीक संघ के संस्थापक अध्यक्ष चन्द्रशेखर भीमटे ने की. विशेष सभा मे सभी प्रतीनीधीयो ने एकमत से आयोजन समीती का अध्यक्ष चुना गया।
वैसे ही भव्य धम्म रैली की समीती के अध्यक्ष के रूप मे मनोज गोंडाणे,उपाध्यक्ष चंद्रमणी पाटील, कार्याध्यक्ष अश्वमेघ पाटील,कोषाध्यक्ष रोहित मानवटकर, सचिव आनंद चव्हाण, सहसचिव विवेक पाटील, प्रसिद्ध प्रमुख नितीन मेश्राम, सलाहकार के रूप मे चेतन मेश्राम, कैलाश बोरकर, रविन्द्र दुपारे, पंकज रामटेके, अखिलेश मेश्राम, दिपचंद शेंडे, अभिजीत चांदुरकर, प्रवीण सानेकर, रुपेश सोमकुवर की नियुक्ती गई. सदस्य के रूप मे शैलेश दिवे, अमोल मेश्राम, पृथ्वीराज चव्हाण, कृष्णा उके, विनोद बावनगडे, मनोज शेंडे, नविन सहारे, रमेश गोड़घाटे, धनंजय कापसीकर, नितेश टेंभुर्णे ,इत्यादि की नियुक्ती की गई.
इस विशेष सभा मे एक प्रस्ताव पारित किया गया.की इस प्रस्ताव मे भव्य धम्म रैली कार्यक्रम मे किसी भी व्यक्ती, पार्टी, संघठन, राजनैतिक दल, किसी भी व्यक्ती विशेष से किसी भी प्रकार का आर्थिक धम्म दान सहयोग लेने पर पूर्ण रूप से बंदिश लगाई गई है.
शुक्रवार दिनांक 5 मई को
यह धम्म रैली पंचशील नगर महाविहार सत्रापुर से शुरू होकर बी.के.सी.पी स्कूल, गांधी चौक, डॉ बाबासहाब आंबेडकर चौक, तारसा चौक, राजमार्ग क्रमांक 44 का भ्रमण कर नाका नंबर सात स्थित सुजाता बुद्ध विहार कन्हान मे समापन कार्यक्रम होगा.
धम्म रैली मे आकर्षण का केंद्र जिसमे अखाडा़, लेझीम पथक नृत्य, डीजे वादक, संदल, बँड पार्टी, भिन्न, भिन्न महापुरुषो की झाकीया, सहित, कटाआउट, का समावेश रहेगा.एंव आतिषबाजी की जायेंगी.इस कार्यक्रम का आयोजन रिपब्लीकन सांस्कृतीक संघ कन्हान द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में बडी़ संख्या मे उपस्थिती की अपिल आयोजन समिती द्वारा की गई है।